स्थापना दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में भाजपा का गांव चलो अभियान प्रारंभ

स्थापना दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में भाजपा का गांव चलो अभियान प्रारंभ

निष्पक्ष जाना अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में गांव चलो अभियान का शुभारंभ विधानसभा चितरंगी के बगैया मंडल से हुआ। गांव चलो अभियान के प्रथम दिवस पर इसका शुभारंभ पंचायत विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह एवं सांसद डॉ राजेश मिश्रा की अगुवाई, जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह की विशिष्ट उपस्थिति एवं बगैया मंडल अध्यक्ष राम लल्लू सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। गांव चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बगैया मंडल के सिलफोरी गांव में पूर्व मंडल अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर के यहां एक जन चौपाल का भी आयोजन हुआ जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए तथा कई तरह की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से मंत्री एवं सांसद जी के माध्यम से हुआ। सिल्फोरी गांव के समीपस्थ कुछ क्षेत्रों में रेलवे लाइन के दूसरी ओर आज तक बिजली नहीं पहुंची थी जिसको माननीयया मंत्री तथा सांसद जी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जिसपर विभाग के अधिकारियों ने दो माह‌ के भीतर लाइन बिछाने और बिजली सप्लाई चालू करने की बात कही। जन प्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में जिलाध्यक्ष सुंदरलाल ने बूथ अध्यक्षों तथा बूथ‌ समितियों की बैठक ली तथा गांव चलो अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रमों को हर बूथ पर करने के निर्देश दिए। माननीया मंत्री एवं सांसद जी एवं जिलाध्यक्ष द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया तथा जल संरक्षण अभियान के रूप में जलाशय की भी साफ सफाई की गई। अगले दिन प्रात: काल इसी अभियान की अगली कड़ी में नगरीय क्षेत्र के विंध्य नगर मंडल स्थित सेमरा बाबा परिसर में जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष नीरज पांडेय द्वारा समस्त पदाधिकारियों के साथ वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा सेमरा बाबा मंदिर एवं आसपास के परिसर की सफाई की गई। उसके पश्चात जयंत मंडल के वार्ड नंबर १७ में यज्ञशाला परिसर एवं उसके आसपास जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष संदीप झा समेत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा यज्ञशाला परिसर को सफाई धुलाई के साथ उसके रंग रोगन का काम किया। जिलाध्यक्ष ने बैढ़न मंडल के वार्ड क्रमांक 42 में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह की विशिष्ट उपस्थिति तथा मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के साथ स्वसहायिका बहनों के साथ संवाद किया तथा उनका सम्मान भी किया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पखवाड़ा कार्यक्रम के जिले की संयोजक पूनम गुप्ता, सह संयोजक जिलामंत्री ध्रुव सिंह, सीमा जायसवाल, विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह, आशा यादव, समेत सम्बंधित मंडलों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।