उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह का स्वागत किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।जनपद के शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करवाने को लेकर प्रयासरत सहायक अध्यापक अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला अध्यक्ष बनाये जाने से क्षेत्र के अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बदोसरांय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक धर्मराज की अगुवाई में क्षेत्र के शिक्षकों ने अभिषेक सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत एंव सम्मान किया है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बदोसरांय प्रथम के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह को शिवा जी मिश्रा,रामेन्द्र वर्मा, विशेष सिंह, आलोक यादव, मुजफ्फर हुसैन आनन्द सिंह आशुतोष वर्मा सहित दर्जनों महिला पुरुष शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत एंव सम्मान किया है।इस मौके पर अनूप अवस्थी,आनन्द प्रकाश, सौरभ वर्मा सचिन वर्मा,निधि राज, कुसुम लता दिवाकर यादव आदि अध्यापक मौजूद रहे।