भदोही में ननिहाल गए युवक की गंगा में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भदोही में ननिहाल गए युवक की गंगा में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवैया कोनिया में ननिहाल आया था 20 वर्षीय नवयुवक की गंगा में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे कोइरौना थाना इलाके के कलिक मवैया घाट पर हुआ।सूरज के डूबने की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया। 03 घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने उसका शव नदी से बरामद किया। शव कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।मृतक परिजनों में कोहराम मच गया है। सूरज मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा मूल रूप से कोइरौना थाना इलाके के नगरदह गांव का रहने वाला था। वह तिलक एवं शादी समारोह में शामिल होने कलिक मवैया निवासी अपने मामा ताड़केश्वर तिवारी के घर आया था। मांगलिक कार्यक्रम बीतने के उपरांत वह रविवार सुबह कलिक मवैया गांव के हनुमान घाट पर नहाने गया था। गंगा स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह गंगा में समा गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घंटों युवक की तलाश कराई गई। उसे बरामद कर सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने सहित अन्य कार्रवाई में जुट गई है। उधर, घटना की सूचना से ननिहालीजनों एवं परिजनों में कोहराम मच गया है। साथ ही मांगलिक कार्यक्रम की संपन्नता के बाद की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक युवक तीन भाइयों के बीच सबसे बड़ा था। लोगों ने बताया कि यह लड़का बहुत ही मिलनसार और होनहार था