फ्यूचर लीडर्स स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का समापन, विजेता हुए पुरस्कृत

निष्पक्ष जन अवलोकन

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का समापन, विजेता हुए पुरस्कृत

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)/ फ्यूचर लीडर्स स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे आचार्य संजीव रूप तथा अतिथि के रूप में एडवोकेट राजेंद्र मौर्य और केहर सिंह उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट के समापन पर विजेताओं को शील्ड एवम् मेडल्स से किया गया सम्मानित। जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर जगमोहन, द्वितीय स्थान पर अर्पित प्रताप सिंह और तृतीय स्थान पर अर्पित यादव रहे। रिले रेस में कल्पना हाउस विजयी रहा। जिसमें वैभव, विष्णु, दीपांशु और जगमोहन के साथ साथ आस्था शिखा प्रियांशी और अंशिका ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्लो साइकिल रेस में आयुष तोमर और आदर्श दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे। थ्री लैग रेस में कक्षा पांच और पांच से कृष, हर्षित, रिया, संध्या, अक्षत, आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ के वैभव और शिवम ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल्स प्राप्त कर उच्चतम प्रदर्शन किया। मुख्य अथिति द्वारा मेडल्स पहनाए तथा फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने के लिए समस्त स्टाफ के कार्य के लिए सराहना की। इस मौके पर डायरेक्टर वीपी सिंह, एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, अकेडमिक हेड सीके शर्मा, परमेंद्र सिंह, राखी गुप्ता, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रवीना, पूनम पाल आदि मौजूद रहे।