तहसील मानिकपुर के अंतर्गत वरदहा नदी पर बने पुल के किनारे मिट्टी भराई बह जाने के कारण तत्काल सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।

तहसील मानिकपुर के अंतर्गत वरदहा नदी पर बने पुल के किनारे  मिट्टी भराई बह जाने के कारण तत्काल सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
तहसील मानिकपुर के अंतर्गत वरदहा नदी पर बने पुल के किनारे  मिट्टी भराई बह जाने के कारण तत्काल सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जनपद में बीते दिनों हुए भारी बारिश के कारण तहसील मानिकपुर के अंतर्गत वरदहा नदी पर बने पुल के किनारे मिट्टी भराई बह जाने के कारण तत्काल सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुल के दोनों तरफ तटबंध का कार्य कर दिया गया था किंतु तटबंध की सुरक्षात्मक का कार्य कराया जाना शेष था। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, सेतु निर्माण इकाई बांदा की घोर लापरवाही के विरुद्ध जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए ने कहा कि प्राथमिक दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी समिति बनाकर जांच की जाएगी एवं तत्पश्चात रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सहित सहायक अभियंता उपस्थित थे।