जालौन: हाईवे (NH 27) पर खड़े डंपर में दूसरा डंपर घुसा, चालक की मौत, हेल्पर गंभीर
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) झांसी-कानपुर हाईवे (NH 27) पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार डंपर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसा, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, आपको बता दें कि घटना आटा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भभुआ मजार के पास की है, डंपर में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने के लिए आटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में करीब ढाई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला, तब कहीं जाकर दोनों को बाहर निकाला गया, बाहर निकालने के बाद दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां चालक जीतू को मृत घोषित कर दिया गया जबकि खलासी की हालत गम्भीर बताई जा रही है उसका इलाज चल रहा है।