खेतों से गुजरे जर्जर विद्युत तार किसान की मुसीबत बने

खेतों से गुजरे जर्जर विद्युत तार किसान की मुसीबत बने

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन नदीगांव(जालौन)। खेतों के मध्य से गुजरी हाई टेंशन जर्जर विद्युत लाइन किसान के लिए मुसीबत बनकर झूल रही है। नगर पंचायत नदीगांव निवासी मंगल सिंह परिहार ने विद्युत विभाग के एसडीओ कोंच को प्रार्थना पत्र देते हुए एवं विद्युत सब स्टेशन पर रखी शिकायत पुस्तिका में क्रमांक 196 पर दर्ज शिकायत में अवगत कराया है कि उसका लालपुरा मौजा में 50 बीघा का एक चक है जिससे सदूपुरा फीडर के लिए हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजरी है जिसके तार जर्जर होने के कारण आए दिन टूटते रहते हैं जिन करंट प्रवाहित भी होता रहता है परिणाम स्वरूप खेतों में खरपतवार में आग लगती रहती है। वर्तमान समय में खेतों में 50 बीघा गेहूं की फसल कटी हुई एवं कुछ बगैर कटी मौजूद है जिसमें लगभग 400 -500 कुंटल गेहूं एवं लगभग 40-50 ट्राली भूसा निकालने की संभावना है , यदि खेतों से गुजरी हाई टेंशन विद्युत लाइन टूट कर खेतों में गिर गई अथवा ढीले पड़े झूल रहे विद्युत तार हवा से हिलकर आपस में टकराकर चिंगारी छोड़ते हैं तो पूरी तरह पककर घर आने को तैयार गेहूं की फसल किसी अनहोनी का शिकार हो सकती है यदि ऐसा हो गया तो किसान मंगल सिंह परिहार पूरी तरह बर्बाद हो जाएगे। एसडीओ कों को प्रार्थना पत्र देते हुए कृषक मंगल सिंह ने खेतों में लंबी दूरी वाले तारों के बीच अतिरिक्त खंबा लगवाने एवं जर्जर विद्युत तार बदलवाने के लिए अनुरोध किया है। देखने वाली बात यह है कि किसान की जायज मांग अंधे बहरे विद्युत विभाग के कानों तक पहुंच पाती है अथवा किसी हादसे का इंतजार रहेगा।