आरटीओ उड़नदस्ता सिंगरौली द्वारा रोड सेफ्टी वा जन जागरूकता अभियान जारी

आरटीओ उड़नदस्ता सिंगरौली द्वारा रोड सेफ्टी वा जन जागरूकता अभियान जारी

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ जन जागरूकता अभियान के तहत आज व्यापक पैमाने में यात्री बस एवं माल वाहक गाड़ियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया गया जिसमें सिंगरौली जिले में सड़क हादसे निजात पा सके एवं (स्थानीय प्रशासन की कल्पना दुर्घटना मुक्त जिला बने अपना) के स्लोगन के तहत चैक पॉइंट प्रभारी आज अवकाश के दिन स्कूल बस, यात्री बस एवं माल वाहक, गाड़ियां सभी को टीम के साथ मिलकर जांच एवं निरीक्षण की कार्रवाई कर ताबड़तोड़ चलानी कार्यवाही कर 14 जुलाई तक 32वां ऑनलाइन चलानी कार्यवाही करके राशि 69500 शासकीय राजस्व में एकत्रित किया गया है इस प्रकार की कुल राशि 416000 एकत्रित किया गया चलानी कार्यवाही के दौरान यात्री बस स्वामी एवं चालक से आपातकालीन खिड़की एवं दरवाजे दुरुस्त एवं मैकेनिकल खराबी को तत्काल दृष्टि कारण हेतु निर्देशित किया जाता है वही माल वाहक गाड़ियों में परमिट ,फिटनेस, बीमा, ओवरलोड के तहत कार्यवाही की जा रही है उड़न दस्ता प्रभारी के तीव्र कार्यवाही से कुछ बस संचालन करता एवं माल वाहक के स्वामीयो में आक्रोश परिलक्षित हुआ है चालानी कार्यवाही के दौरान जो बाहर की गाड़ियां हैं लेकिन वाहन चालक स्थानीय है उस स्थिति में वाहन चालक द्वारा विभिन्न प्रकार की धमकियां देना वैधानिक कार्यवाही में अड़चन डालना वीडियो बनाकर, अनावश्यक मानसिक दबाव देना इत्यादि बातें चेक पॉइंट प्रभारी ने बताया समझ कर किसी कारण से उड़न दस्ता प्रभारी एवं टीम हतोत्साहित नहीं हुए तो निश्चित है सिंगरौली जिला दुर्घटना मुक्त जिला घोषित किया जाएगा यह देखने वाली बात है कि अति उत्साह के चक्कर में या सिंगरौली जिले की हवा पानी के चक्कर दुर्घटना मुक्ति का चक्कर किसी कारण घनचक्कर न बन जाए आज के जन जागरूक अभियान के दौरान कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहयोग रहा हैं