अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बचपन डे केयर सेन्टर, एवं वृद्धा आश्रम पटेंगरा नाला, विन्ध्याचल मीरजापुर का किया गया निरीक्षण

अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बचपन डे केयर सेन्टर, एवं वृद्धा आश्रम पटेंगरा नाला, विन्ध्याचल मीरजापुर का  किया गया निरीक्षण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में एवं जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार विनय आर्या, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर द्वारा बचपन डे केयर सेन्टर, एवं वृद्धा आश्रम पटेंगरा नाला, विन्ध्याचल मीरजापुर का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा सेन्टर पर उपस्ति बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में बचपन डे केयर सेन्टर, के अधीक्षक से विस्तृत जानकारी ली गयी, तथा निर्देशित किया गया की बच्चों के स्वास्थ व शिक्षा में कोई कमी न हो। सचिव ने अक्षीक्षक को यह भी निर्देशित किया की वे बच्चों में शिक्षा व किसी विशेष खेल में प्रतियोगिता भी कराना सुनिश्चित करेंगे। सचिव ने महिला वृद्धा आश्रम में उपस्थित महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा अधीक्षक को निर्देशित किया की सरकार द्वारा वृद्ध महिलाओं द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ दिया जा रहा है अथवा मिल रहा है की नहीं के बारे में भी अधीक्षक से विस्तृत जानकरी ली। सचिव ने दिव्यांग बच्चों को प्रेरित करते हुए सत्य व निष्ठा के बारे में बताया तथा बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला का सरहाना किया। सचिव ने अधीक्षक को निर्देशित किया की वह समय-समय पर बच्चों की इलाज हेतु संबंधित डाक्टर से समन्वय स्थापित करते हुए इलाज कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण में बचपन डे केयर सेन्टर, के अधीक्षक व स्टाफ उपस्थित थे।