सीआईसी के मेधावी छात्र-छात्राओं को पंडित जगदीश प्रसाद गौतम ने किया सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। यूपी की टॉप 10 सूची में स्थान पाने वाले मेधावियों को बाइक और स्कूटी देंगे- जगदीश गौतम चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज करवी में समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद गौतम ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन सूची में आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं । इसी क्रम में मंगलवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज में नौ मेधावी छात्र-छात्राओं को भगवान कामतानाथ का चित्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके गुरुजनों और व माता पिता को भी अंग वस्त्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया । प्रधानाचार्य डा रणवीर सिंह चौहान को भी मेरिट सूची में कई विद्यार्थियों के आने की उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगदीश गौतम ने कहा कि वह जनपद में किसी भी विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राएं हैं जो यूपी की टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर जनपद चित्रकूट का नाम रोशन करेंगे उन्हें बाइक और स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया जाएगा यानी वालों को के लिए बाइक और लड़कियों के लिए स्कूटी इनाम के तौर पर प्रदान की जाएगी । उनकी इस घोषणा से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने तालियों के साथ उनकी घोषणा का स्वागत किया। भाजपा नेता की इस पहल से जनपद में छात्र छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी और निश्चित रुप से छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा नेत्री साधना सिंह विपुल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विजय कुमार पांडेय द्वारा किया गया।