संचारी अभियान की रैली को जिलाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

संचारी अभियान की रैली को जिलाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण से संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार द्वारा रैली के साथ-साथ पैदल चलते हुए स्वच्छता अपनाने के लिए नगरवासियों को प्रेरित किये। रैली अभियान में स्वच्छता, रोग मुक्त जीवन, स्वस्थ्य पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन का संदेश लेकर आशा, आंगनबाड़ी, छात्र एवं सफाई कर्मियों ने नगर का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मलेरिया डेंगू डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता के उद्देश्य से 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान जनपद में चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी अभियान के अंतर्गत 11 विभाग आपसी समन्वय के द्वारा कार्य करेगे। जबकि दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी बहुएँ घर-घर जाकर बुखार, क्षय, मलेरिया, फाइलेरिया रोगियों की एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएँगी। इस अभियान में स्टॉप डायरिया कैम्पेन के अंतर्गत जिन परिवारों में बच्चे है उन घरों में 02 पैकेट ओ०आर०एस० प्रति बच्चे की दर से आशा द्वारा दिया जाएगा तथा दस्त वाले बच्चों को जिंक की गोली भी दी जाएगी। रैली के पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वृक्षा रोपण महाअभियान 2025 अभिनव प्रयास कार्यक्रम के अन्तर्गत नवजात शिशुओं को और उनकी माताओं को ग्रीन गोल्डन सटिफिकेट के साथ सागौन और सहजन का पौधा भेंट किये। अभियान में पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई०सी०डी०एस० समस्त अपर/ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी/समस्त कर्मचारी नगर पालिका परिषद रावर्टसगंज, साई नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएँ, जिला मलेरिया अधिकारी व कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।