भदोही में घर से कुछ दुरी पर लापता लड़की का तालाब में मिला शव
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिरनई गांव में सोमवार की शाम को एक 6 वर्षीय बालिका खेलते खेलते लापता हो गई, परिजन, ग्रामीण और पुलिस के लोग भी बालिका के खोजने में जुटे रहे मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे बच्ची का शव स्कूल के बगल तालाब में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। जानकारी के मुताबिक बिरनई गांव निवासी रामलाल यादव उर्फ़ रामू की छोटी बेटी आकांक्षा यादव (6 वर्ष) सोमवार की शाम को घर से कुछ दूर खेल रही थी और शाम को घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की और पुलिस को भी सूचना दे गई। पुलिस भी रात भर खोजबीन की। इस दौरान भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, ज्ञानपुर सीओ चमन सिंह चावड़ा लोगों से पूछताछ की। लड़की को खोजने के लिए डॉग स्क्वायड भी पहुंची। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे लापता लड़की का शव गांव के विद्यालय के पश्चिम तरफ स्थित तालाब में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रों रोकर बुरा हाल हैं। पुलिस ने आकांक्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आकांक्षा अपने एक भाई शिवांश और बहन संध्या से छोटी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के मुख्य वजह सामने आ सकेगी।