भदोही के डीएम और एसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। कावड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। प्रयागराज से जलभरकर कावड़िए भदोही से गुजरी नेशनल हाइवे-19 के जरिए वाराणसी की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। शनिवार दोपहर को डीएम शैलेष कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने हाइवे यानी कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भदोही अंतर्गत कांवड़ मार्ग (NH-19) प्रयागराज बॉर्डर (भीटी), लालानगर टोल प्लाजा व वाराणसी सीमा बाबूसराय का भ्रमण किया। निरीक्षण कर पुलिस प्रंबंधन रूट, डायवर्जन/यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ मार्गों पर स्थित ढाबों, रेस्टोरेंटों, जलपान दुकानों का भी निरीक्षण लिया। भोजन व जलपान को गुणवक्तापूर्ण, शुद्ध, स्वच्छ व ताजा रखने व बेचने का निर्देश दिया। साथ ही रेट बोर्ड लगाने एवं निर्धारित मूल्य पर ही खाद्य पदार्थ विक्रय करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि "भदोही में करीब 42 किमी हाइवे का दायरा है। इस रूट से प्रयागराज से वाराणसी जलाभिषेक हेतु कावड़िए जा रहे हैं। जनपद की प्रयागराज सीमा से वाराणसी सीमा तक हाइवे के उत्तरी लेन को रात से पूरी तरह वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। हाइवे को 3 जोन में बांटा गया है। रूट पर मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगाई गई है। कुछ रेस्टोरेंट ढाबों व दुकानों का जायजा लेते हुए गाइडलाइंस का अनुपालन करने को कहा गया है। खाद्य विभाग को लगातार मॉनिटरिंग हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। प्रमुख जगहों पर खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंधितों को तैनात किया गया है। फ्रेश खाना लोगों को उपलब्ध कराया जाए, सावन मास की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए ऐसी खाद्य सामग्री न दी जाए, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों। जहां तक दुकानों के पहचान/लाइसेंस से संबंधित बारकोड लगाने की बात है, तो कुछ जगहों पर इसकी कार्रवाई की जा चुकी है। खाद्य सुरक्षा की टीम लगी हुई है, जहां गैप है उसको एक दो दिन में पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी टैंकर व मोबाइल टॉयलेट भी जगह जगह खड़े कराए जा रहे हैं।