बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर स्थित शारदा नदी पर बने ऐरा पुल के निकट शनिवार की देर रात बाइक को बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खमरिया क्षेत्र के रेहरिया निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र मोहम्मद हुसैन की बाइक को बोलोरो ने टक्कर मार दी बोलेरो की टक्कर से उछलकर बाइक व बबलू सड़क से नीचे जा गिरा वहीं हादसे के बाद बोलेरो भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में उतर गई। घटना के बाद मौका पाकर बोलेरो सवार फरार हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल होने के कारण बबलू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे में बबलू की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।