पिता की जमीन हथियाने के लिए बेटे ने रची साजिद, गोली मारकर हत्या-बेटी के साथ गिरफ्तार बलदेव

पिता की जमीन हथियाने के लिए बेटे ने रची साजिद, गोली मारकर हत्या-बेटी के साथ गिरफ्तार बलदेव

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

 मथुरा | 4 अगस्त थाना बलदेव क्षेत्र में वृद्ध पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे विनोद कुमार और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विनोद ने संपत्ति के बँटवारे और कर्ज के चलते अपने पिता रघुवीर सिंह की हत्या की साजिश रची थी। 30 जुलाई को रघुवीर सिंह को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी थी, इलाज के दौरान 3 अगस्त को उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या विनोद ने अपनी बेटी के प्रेमी यशवीर से करवाई थी। घटना के बाद विनोद खुद ही झूठा वादी बनकर थाने गया ताकि किसी को शक न हो। 4 अगस्त की सुबह ग्राम कचनऊ से विनोद और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया, जबकि शूटर यशवीर अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।