पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत हरित संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत हरित संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा सिंगरौली जिले में हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली जिले के कलेक्टर श्रीमान चंद्रशेखर शुक्ला जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला संघ चालक श्रीमान अनिल झा जी के द्वारा की गई, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान नरहरी मिश्रा जी, श्रीमती ज्योति तिवारी जी तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान रामकृष्ण जी (प्रांत संयोजक - पर्यावरण संरक्षण गतिविधि) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत मां की प्रतिमा में दीप प्रचलन के साथ में किया गया, विभिन्न विद्यालय से आए हुए नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसके बाद पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले महानुभावों द्वारा अपने अनुभव कथन को साझा किया गया तत्पश्चात जिला संयोजक श्री कमल अग्रहरि जी के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें वर्ष भर चलने वाले पर्यावरण गतिविधि के कार्यों को बताया गया और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें श्रीमान रामकृष्ण जी भाई साहब का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन हरित घर की शपथ ग्रहण के साथ में किया गया।