पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में डीपीएस विंध्यनगर स्कूल रही प्रथम विजेता* महारानी लक्ष्मीबाई बारगवां विद्यालय को मिला द्वितीय स्थान

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में उमंग भवन एनटीपीसी में प्रातः 10 बजे से आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में एमपी बोर्ड , केन्द्रीय बोर्ड एवं अन्य बोर्ड अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं अध्ययनरथ छात्र छात्राएं शामिल हुए। विदित हो कि जिले के 153 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 459 छात्रों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कराया गया था। प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्राओं के लिए प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक का रिपोर्टिंग टाइम दिया गया एवं प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित हुई। वहीं द्वितीय चरण में मल्टी मीडिया क्विज राउंड का आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के परिणाम के लिए चयनित किए गए चयनकर्ताओं द्वारा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें तीन विद्यालय विजेता रही वही तीन विद्यालयों ने उपविजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया । प्रथम विजेता का स्थान डीपीएस विंध्यनगर स्कूल को प्राप्त हुआ वहीं दूसरा स्थान महारानी लक्ष्मीबाई बारगवां विद्यालय एवं तृतीय स्थान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर को प्राप्त हुआ। उपविजेता के रूप में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न, डीएवी अमलोरी, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक बैढ़न को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेताओं को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन वर्मा के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल, सहायक संचालक कविता त्रिपाठी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों का सक्रिय योगदान रहा।