नि:शुल्क मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की सकुशल संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग की प्रवेश परीक्षा गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेडी पुलिया में सकुशल संपन्न हुई उक्त प्रवेश परीक्षा यूपीएससी एसएससी जेईई एवं नीट पाठ्यक्रमों के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे के मध्य कराई गई। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 439 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें सबसे अधिक एसएससी के 178 आवेदन यूपीएससी के 148 आवेदन तथा 113 जेईई और नीट के आवेदन प्राप्त हुए थे। इस प्रवेश परीक्षा में 47 छात्र यूपीएससी में 30 एसएससी में 18 नीट में तथा 19 जेईई में अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों का कार्य आश्रम पद्धति विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा समाज कल्याण विभाग से तीन पर्यवेक्षक लगाए गए थे जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी भी परीक्षा के समय मौजूद रहे सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने में कोर्स कोऑर्डिनेटर सी पी पाण्डेय, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ प्रदीप नारायण शुक्ल, कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश कुमार तिवारी सहित वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, रामलला,शांतिलक्ष्मी, दीपक यादव, आदित्य त्रिपाठी, सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।