धौरहरा ग्राम वाली में मुस्लिम समुदाय के द्वारा काटे गए हरे भरे बबूल के 8 पेंड़ मुस्लिम समुदाय की दबंगई आई सामने

धौरहरा ग्राम वाली में मुस्लिम समुदाय के द्वारा काटे गए  हरे भरे बबूल के 8 पेंड़  मुस्लिम समुदाय की दबंगई आई सामने

रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 

धौरहरा ग्राम वाली में मुस्लिम समुदाय के द्वारा काटे गए हरे भरे बबूल के 8 पेंड़

मुस्लिम समुदाय की दबंगई आई सामने 

लखीमपुर धौरहरा क्षेत्र ग्राम पंचायत वाली में मुस्लिम समुदाय के 1. निशार अहमद पुत्र मजहर 2. सद्दाम पुत्र निसार अहमद ने अपने अन्य साथियों के साथ बिना बताए दंबगई करते हुए अपने ताजिया निकालने के लिए उमेश कुमार अवस्थी पूत्र श्याम किशोर के हरे भरे बबूल के 8 पेड़ जड़ से 2-3-फिट छोड़ कर काट डाला और गन्नै की फसल बर्बाद किया एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि ताजिया छोटी बनाई जाएं ताकि निकलने में कोई दिक्कत न हो और ताजिया जुलूस निकालते समय कोई पेड़ व तार नहीं काटा जाए ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसका असर धौरहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वाली में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर नहीं पड़ा जबकि ताजिया आराम से निकल सकती थी रास्ता काफी चौड़ा है पीड़ित उमेश कुमार अवस्थी पूत्र श्याम किशोर अवस्थी ने कोतवाली धौरहरा में एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें धौरहरा कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने हर संभव कार्रवाई करने का अश्वासन दिया और कहा कि इसकी जांच करवाते हैं ऐसे दोशियों को बक्शा नहीं जाएगा