जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का आयोजन कृषि भवन कर्वी में सम्पन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।शासन की मनसा अनुरूप जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का आयोजन कृषि भवन कर्वी में किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/ प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित स्थलीय निरिक्षण कर, निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की जनसुनवाई में जमीन, चकरोड, तालाब, विद्युत, जल जीवन मिशन से संबंधित जो समस्याएं आई है उसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन संबंधित समस्या को पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन के मंशाअनुरूप समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। तहसील समाधान दिवस में प्रभागीय बना अधिकारी प्रत्यूष कटिहार, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीढ़ी विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मन, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी महेंद्र नाथ, तहसीलदार चन्द्रकान्त तिवारी, नायक तहसीलदार मंगल यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।