छोटी काशी गोला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के चलते कमिश्नर रोशन जैकब ने लिया तैयारियों का जायजा,दिए आवश्यक निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
छोटी काशी गोला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के चलते कमिश्नर रोशन जैकब ने लिया तैयारियों का जायजा,दिए आवश्यक निर्देश
लखीमपुर खीरी। चतुर्थ सोमवार को लेकर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के चलते कमिश्नर रोशन जैकब ने लिया तैयारियों का जायजा,लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने स्वयं व्यवस्थाओं की संभाली कमान,मेला क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण, कमिश्नर ने अधिकारियों को सजग रहकर कार्य करने के दिए निर्देशएसपी संकल्प शर्मा व एसडीएम युगांतर त्रिपाठी लगातार कर रहे निगरानी,
हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस फोर्स की तैनाती, सहायता केंद्रों की निगरानी जारी,नगर पालिका की निष्क्रियता उजागर, जलभराव व गंदगी से श्रद्धालु परेशान,स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को कीचड़ व गंदे पानी से होकर पड़ रहा है गुजरना।