गैसड़ी विकासखंड में बलरामपुर में मनरेगा घोटाला की खुलासा

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता रुबीना खातून जनपद बलरामपुर के गैसड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमारी एवं चतुर नगर में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) कार्यों में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत सेमारी में कुल 69 मजदूरों का मास्टर रोल में नाम दर्शाया गया है, लेकिन मौके पर न तो कार्य चल रहा है और न ही मजदूरों की उपस्थिति देखी गई। आरोप है कि यहां फोटो से फोटो मिलाकर उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि पेपर वर्क में फर्जीवाड़ा कर धन का गबन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, ग्राम पंचायत चतुर नगर में 5 मास्टर रोल पर 45 मजदूरों को दर्शाकर कार्य को दिखाया गया है, जबकि असलियत में मजदूरों की उपस्थिति और कार्य की गुणवत्ता दोनों पर सवाल उठ रहे हैं। इस प्रकार का मनरेगा में फर्जीवाड़ा न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि बेरोजगार ग्रामीणों के हक का शोषण भी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना काम के मजदूरी निकाल ली जा रही है और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरा खेल चल रहा है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि गरीब मजदूरों को उनका हक मिल सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।