कोतवाली पुलिस टीम द्वारा, जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा, जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर दिनांक 11.07.2025 को वादिनी श्रीमती शालिनी पत्नी अखिलेश लारेंस निवासी तुलसीसागर चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के लड़के अंकुश लारेंस को अभियुक्त रिजवान अली उर्फ मन्टू राईनी पुत्र नसीम राईनी निवासी तुलसीसागर चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा धारदार हथियार से हमला करने के सम्बन्ध मे वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 514/2025 धारा 109(2) बीएनएस बनाम रिजवान अली उर्फ मन्टू राईनी उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उक्त प्रकरण में दौराने विवेचना आज दिनांक 13.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली दीन दयाल पाण्डेय, मय हमराह द्वारा अभियुक्त रिजवान अली उर्फ मन्टू राईनी पुत्र नसीम राईनी निवासी तुलसीसागर चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष को *विकास भवन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।