कैबिनेट मंत्री सुरेश जी का मथुरा आगमन पर किया गया जोरदार स्वागत

कैबिनेट मंत्री सुरेश जी का मथुरा आगमन पर किया गया जोरदार स्वागत

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का मथुरा आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश मथुरा।उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का मथुरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शाहजहांपुर से लगातार नौवीं बार विधायक निर्वाचित हुए खन्ना के सम्मान में वेटनरी विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विधायक मेघश्याम सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सुरेश कुमार खन्ना को पारंपरिक दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर मंत्री श्री खन्ना ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष केवल प्रकृति का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों और संस्कृति के प्रतीक हैं।श्री खन्ना ने कहा यदि प्रत्येक नागरिक एक वृक्ष अपनी माँ के नाम लगाए, तो यह न केवल मातृशक्ति के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरित और स्वस्थ भविष्य की सौगात भी मिलेगी। 'एक पेड़ माँ के नाम' जैसा अभियान सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को एक साथ जोड़ने का प्रयास है। इस अवसर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह पूर्व विधायक सरदार सिंह महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी हरिओम शर्मा अंकुर अग्रवाल पवन हिंडोल भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा पार्षद अंकुर गुर्जर पार्षद हनुमान पहलवान ललित गौतम बृजेश अहेरिया धर्मेश नौहवार लोकेश निषाद अमित पाठक सुधांशु खंडेलवाल विक्रम आदि मौजूद थे