एस डी एम तहसीलदार ने हजरतपुर गौशाला का निरीक्षण किया तो बी डी ओ ने बरोलिया, श्यामनगर, ठाकुरपुर गौशाला का निरीक्षण किया दिया आवाश्यक दिशा निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। दो दिन से हो रही अनवरत वर्षात के दृष्टिगत क्षेत्र के गौशाला हजरतपुर का एस डी एम प्रीति सिंह ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के साथ निरीक्षण किया एंव गौशाला संचालक तथा सेवादारों को पशुओं को स्वस्थ्य रखने एंव रुकने वाले स्थल पर पानी न रहे पशु टीन सेड में रखे आदि निर्देश दिया। इसी क्रम में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता , सहायक विकास अधिकारी आशीष कुमार वर्मा के साथ श्याम नगर, ठाकुरपुर, बरोलिया के गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया।और गौशाला संचालकों तथा सेवादारों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सोमवार को उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,खंण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास कोआपरेटिव आदि के साथ क्षेत्र के बरोलिया, श्यामनगर, ठाकुरपुर, हजरतपुर गौशालाओं का निरीक्षण किया। गौशाला संचालकों को पशुओं को नियमित रूप से हरा चारा पोषाहार,के साथ साथ किसी भी आश्रय स्थल में कीचड पानी न रहे।गोवंशो को सूखे स्थान पर रोकने इत्यादि विन्दुओ पर चर्चा की। खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया है कि किसी भी गौशाला में कीचड पानी नही भरा है सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक भी मौजूद रहे।