उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सभापति व सदस्यगण द्वारा खजुरी नदी पर पहुंचकर किया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सभापति व सदस्यगण  द्वारा खजुरी नदी पर पहुंचकर किया वृक्षारोपण

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरि। स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण महाअभियान-2025 में सभी करें प्रतिभाग -डाॅ जयपाल सिंह मीरजापुर | उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सभापति डाॅ जयपाल सिंह ‘‘व्यस्त’’ व सदस्यगण ने जनपद भ्रमण के दौरान सिटी विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बर्जी मुकुन्दपुर पहुंचकर खजुरी नदी के तट पर वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभापति डाॅ जयपाल सिंह व सदस्यगण को खजुरी नदी के जीर्णोद्धार व कायाकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वृक्षारोपण अभियान के तहत समिति के सदस्यगण रमा निरंजन, सदस्य रामतीर्थ सिंघल व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या ने वृक्षारोपण किया गया। सभापति ने वृक्षारोपण महाअभियान-2025 में सभी की सहभागिता करने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरण सृजित करने हेतु सभी नागरिकगण प्रतिभाग कर अधिक से अधिक से पौध रोपित करे। उन्होंने कहा कि इस अभियान 26 राजकीय विभागों को भी जनपदवार लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। सभी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेेते हुए पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद के नागरिकगण एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। इस अवसर पर ग्रामीणों को वृक्षारोपण हेतु पौध भी वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी विशाल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सिटी उपस्थित रहें।