महिला ने गाली गलौच व मारपीट करने का लगाया आरोप
निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन कोंच(जालौन)कोतवाली के मुहल्ला तिलक नगर निवासिनी राधा पत्नी पप्पू यादव ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 26 मार्च 2025 समय करीब 11 बजे सुबह की है जब मैं घर के अंदर गृह कार्य मे व्यस्त थी तभी अचानक सुनील पुत्र गिल्ली उर्फ गोविंद सिंह शराब पीकर आया और मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगा जिसका मैने विरोध किया तो मुझे मारने पीटने लगा मेरे पति नहा रहे थे जब मेरे पति ने विरोध किया तो उक्त उन्हें भी मारने लगा जिससे मेरे पति को कई चोटें आयीं और एक दिन पहले भी उक्त रात में आया औऱ गाली गलौच कर व किवाड़ों में धक्का देकर भाग गया यह घटना कई लोगों ने देखी व सुनी राधा ने पुलिस से समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।