प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने बडे बाबा के दरबार में पूजा अर्चना किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह अमरेन्द्र सिंह बब्लू, दुर्गेश दीक्षित,आदि के साथ पंहुच कर गुरुदेव जगजीवन दास साहेब की पूजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। तत्पश्चात मन्त्री सतीश चन्द्र शर्मा बडी गद्दी के महन्त नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भैय्या के आवास पर पंहुचकर भन्डारे का शुभारंभ किया। उपस्थित जनसमूह को उपदेश देने हुए सतीश चन्द्र शर्मा ने बडे बाबा के के बताए हुए मार्ग सत्य के पथ पर चलकर मोक्ष प्राप्ति को सुगम उपाय बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रीकोटवाधाम में हजारों की संख्या में आये श्रद्वालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बडे बाबा द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की। सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने मेले में आये संत महन्त एंव श्रद्वालुओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सत्य की सदैव जीत होती है । इसी क्रम में छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास साहेब के दरबार में भी भन्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भन्डारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया।इस मौके पर राजकुमार दीक्षित, दुर्गेश दीक्षित साहेब प्रसाद यादव, नागेन्द्र प्रताप सिंह,सरदहा धाम के महन्त दीपक दास एडवोकेट, राजेश दास, सोनी दास संजय दास,फलाहारी बाबा प्रदीप द्विवेदी, पुष्पेन्द्र शुक्ला अंशू,आदि मौजूद रहे।इस मौके पर महन्त नीलेन्द्र बक्श दास ने मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा को बड़े बाबा की फोटो भी भेंट किया।