नगर पंचायत टिकैत नगर में न्यायाधीश ने कोर्ट लगाकर 10 मुकदमें निस्तारित किए

नगर पंचायत टिकैत नगर में न्यायाधीश ने कोर्ट लगाकर 10 मुकदमें निस्तारित किए

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। सिरौलीगौसपुर की ग्राम न्यायालय की नई पहल नगर पंचायत टिकैत नगर में न्यायाधीश ने कोर्ट लगाकर सरकार बनाम हसीनुद्दीन थाना टिकैत नगर सरकार बनाम चक्रपाणि मिश्रा थाना टिकैत नगर, सरकार बनाम ललित थाना दरियाबाद सहित कुल 10 वाद निस्तारित किया है। ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर के न्यायाधीश कमलकांत तिवारी ने नगर पंचायत कार्यालय टिकैत नगर परिसर में कोर्ट लगाकर 10 मुकदमें निस्तारित किए हैं। पेशकार पुरुषोत्तम, लवकुश कनौजिया आदि ने कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत की जिसमें न्यायाधीश कमलकांत तिवारी ने दस मुकदमों का निस्तारण किया।इस मौके पर नायब तहसीलदार अन्नू सिंह,एडवोकेट विजय कुमार अवस्थी, एडवोकेट संग्राम, एडवोकेट रमाशंकर आदि मौजूद रहे।