जनपद न्यायालय परिसर एवं सेशन हाउस परिसर चित्रकूट में "एक पेड़ माँ के नाम" ग्लोबल वार्मिंग कैम्पेन का शुभारम्भ राकेश कुमार त्रिपाठी जनपद न्यायाधीश, चित्रकूट द्वारा वृक्ष लगाकर किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा पर्यावरण परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिये "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के साथ आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 09.07.2025 को जनपद न्यायालय परिसर एवं सेशन हाउस परिसर चित्रकूट में "एक पेड़ माँ के नाम" ग्लोबल वार्मिंग कैम्पेन का शुभारम्भ राकेश कुमार त्रिपाठी माननीय जनपद न्यायाधीश, चित्रकूट द्वारा वृक्ष लगाकर किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि "एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। वर्णिका शुक्ला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा बताया गया कि धरती माँ का श्रृंगार हरियाली में निहित है। हमारी धरती को माँ के रूप में माना गया है और माटी को भी माँ का दर्जा दिया गया है। धरती को उर्वरा, मौसम को खुशनुमा, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण रहित हवा, जलस्रोत को बढ़ावा और जल-जमीन-जंगल और जीवों के जतन की जिम्मेदारी हम सबकी सहभागिता से पूरी होगी। ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और धरती को फिर से बेहतर बनाने के लिए हमें "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में हिस्सेदारी करते हुए पौधे लगाना होगा। सभी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि सभी लोग अपनी मां के नाम एक पेड अवश्य लगायें। इस अवसर पर कृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला जज, राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी० पी०ए० एक्ट, रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सों एक्ट, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला जज कक्ष संख्या द्वितीय, नीलू मैनवाल अपर जिला जज/एफ०टी०सी०, रवि कुमार दिवाकर अपर जिला जज/एफ०टी०सी०न्यू०, राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज (सी०डि०), इला चौधरी सिविल जज (सी०डि०)/एफ०टी०सी०, सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि०), विदिशा भूषण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।