एनएच 39 सड़क का कार्य पूर्ण करने 48 दिन का है वक्त सांसद ने पिछले महीना एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं संविदाकार को कार्य पूर्ण करने दिया है 30 जून का डेडलाईन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 निर्माणाधीन फोरलेन का कार्य अब कितने वर्षो में पूर्ण होगा। फिलहाल अब इसपर कुछ कह पाना जल्दवाजी होगी। लेकिन पिछले माह सांसद ने उक्त सड़क कार्य को पूर्ण करने के लिए 30 जून आखिरी डेड लाईन तय किया है। सांसद ने इसके लिए एमपीआरडीसी व संविदा कंपनी के ठेकेदार को भी कड़े लहजे में निर्देश दिया है। इधर पिछले दिनों प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने उक्त सड़क कार्य का समीक्षा भर कर चुके हंै। गौरतलब है कि सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 निर्माणाधीन फोरलेन का कार्य तकरीबन 2012-13 से चल रहा है। तकरीबन 85 किलोमीटर लम्बाई सड़क का कार्य पूर्ण होने का नाम नही ले रही है। सड़क निर्माण कार्य में आये दिन ग्रहण लगा रहता है। जिसके चलते उक्त सड़क कार्य काफी मंथर गति से चल रहा है। जिसके कारण सड़क कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। आलम यह है कि सजहर जंगल से लेकर जोगिनी व चौराडाड़ समेत कर्थुआ के अलावा कसर, गोरबी, मोरवा मार्ग की सड़क एवं घाट कटिंग तथा कई पुल-पुलियों का कार्य निर्माणाधीन है। इन पुल-पुलियों का ही निर्माण करने में भी अभी वक्त लगने का अनुमान जताया जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि एमपीआरडीसी व संविदाकार के लापरवाही से नेशनल हाईवे 39 सड़क कार्य अधूरा है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने समुचित तरीके से कार्य की मॉनिटरिंग नही किया। जिसके चलते करीब 13 वर्षो से 85 किलोमीटर लम्बाई दूरी की सड़क का कार्य पूर्ण नही हो सका। जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकार से लगातार मॉनिटरिंग कर एमपीआरडीसी के अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश भी दिये जाते रहे। इसके बावजूद सड़क के कार्य में विशेष गति नही पकड़ी। लिहाजा पिछले माह सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सिंगरौली प्रवास के दौरान उक्त सड़क निर्माण कार्यो का अवलोकन करते हुये जिला मुख्यालय बैढ़न में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक के दौरान एमपीआरडीसी व संविदाकार को सख्त लहजे में कहा था कि 30 जून के अंदर एनएच 39 सड़क का कार्य पूर्ण करें। लेकिन यह भी चर्चा है कि संासद के उक्त कड़े निर्देश के बावजूद सड़क के कार्य में कोई विशेष गति नही दिखाई दे रही है। फिलहाल एनएच 39 के सड़क के कार्य को पूर्ण करने के लिए तय की गई 30 जून के डेडलाईन पर एमपीआरडीसी व संविदाकार कितना खरा साबित होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। तय डेडलाईन का वक्त करीब 47 दिन शेष है। गोपद पुल बनाने में अभी साल भर का लग सकता है वक्त! सीधी-सिंगरौली के मध्य सीमावर्ती गोपद नदी पर फोरलेन का पुल बनाने अभी कम से कम एक साल का वक्त लग सकता है। पुलिया टू-लेन का कार्य किसी तरह 6 महीने पूर्व हुआ, लेकिन अभी पुलिया के टू-लेन का कार्य 20 फीसदी ही पूरा हो पाया है। उप मुख्यमंत्री ने किया एनएच 39 का समीक्षा सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के निर्माणाधीन सड़क मार्ग को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी समीक्षा बैठक में कई बार एमपीआरडीसी के अधिकारियों के निर्देश भी दे चुके हैं। यहां तक कि उप मुख्यमंत्री बनने के एक महीने बाद सिंगरौली प्रवास के दौरान राजेन्द्र शुक्ला ने निर्माणाधीन गोपद पुलिया समेत अन्य सड़क के कार्यो का अवलोकन भी करते हुये सड़क कार्य पूर्ण करने के लिए एक समय सीमा भी तय किये थे। लेकिन उप मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बावजूद सड़क का कार्य अभी भी पूरा नही हो पाया है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 30 फीसदी सड़क के घाट कटिंग, पुल-पुलियों के कार्य निर्माधीन है। 9 मई को भोपाल में एमपीआरडीसी के निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये सीधी-सिंगरौली एनएच 39 शेष मार्ग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।