आरटीओ चेक प्वाइंट टीम द्वारा जन जागरूक अभियान जारी है जिसमें बिना परमिट की चल रही तीन माल वाहक गाड़ियों कार्रवाई की गई

आरटीओ चेक प्वाइंट टीम द्वारा जन जागरूक अभियान जारी है जिसमें बिना परमिट की चल रही तीन माल वाहक गाड़ियों कार्रवाई की गई

निष्पक्ष जन अवलोकन सोनू वर्मा! सिंगरौली / चेक पॉइंट टीम द्वारा जन जागरूक अभियान जारी है आज बलियारी, कन्वेयर बेल्ट के समीप चेकिंग किया गया जिसमें नियम के विरुद्ध बिना परमिट की तीन माल वाहक गाड़ियों से जुर्माना करके छोड़ दिया गया जबकि एक माल वाहक वाहन शासन चौकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया। रहवासी मार्ग से गुजरने वाली माल वाहक गाड़ियों जो बिना ट्रिपल ढकेके नहीं चल रही थी उन गाड़ियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई जो माल वाहक सड़क सुरक्षा मानकों के उल्लंघन करते पाए गए उन माल-वाहक गाड़ियों में M V A1988 धारा 120 (2) एवं 190 (2) के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की गई है आज पुनः रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने प्रेरित किया गया परिवहन विभाग साथ जो माल वाहक HSRP नंबर नहीं लगवाए हैं उन गाड़ियों में भी करवाई किया गया है विगत फरवरी माह में चेक पॉइंट द्वारा 611000 की राजस्व एकत्रित हुआ पिछले वर्ष इस माह का प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा ग्रेड दिया गया