आजाद समाज पार्टी की राठ नगर इकाई ने धूम धाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ ( हमीरपुर) | बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जी के 134 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आजाद समाज पार्टी राठ ने, नगर अध्यक्ष सलीम मेहंदी के नेतृत्व में हजारों के संख्याबल के साथ महान समाज सुधारक बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर जुलूस की अगवाई की,और ऊर्जावान नौजवानों के साथ समाज को बाबा साहेब के सूत्रधार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, एक बहुत बढ़े जन सैलाब के साथ नगर अध्यक्ष सलीम मेहंदी साहब और आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का बस्ती में जगह जगह पर स्वागत एवं सत्कार किया गया! इस दौरान पार्टी के युवा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, नगर महासचिव चंद्र शेखर(सुपर बैटरी),नगर उपाध्यक्ष अमित अहिरवार, रतन ठेकेदार,विमल कुमार,सुरेंद्र कुमार, आदेश कुमार, जगदीश कुमार, हरिश्चंद्र,दशरथ अहिरवार जी,नरेश अनुरागी,एवं अन्य सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता एवं बाबा साहेब के अनुयाई उपस्थित रहे!