अध्यक्ष, उ०प्र० महिला कल्याण निगम (राज्य मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव 2025 उमरी वन में शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर द्वीप प्रचलित कर प्रारंभ किया गया।

अध्यक्ष, उ०प्र० महिला कल्याण निगम (राज्य मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव 2025 उमरी वन में  शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर द्वीप प्रचलित कर प्रारंभ किया गया।
अध्यक्ष, उ०प्र० महिला कल्याण निगम (राज्य मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव 2025 उमरी वन में  शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर द्वीप प्रचलित कर प्रारंभ किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।अध्यक्ष, उ०प्र० महिला कल्याण निगम (राज्य मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश /मुख्य अतिथि कमलावती सिंह की अध्यक्षता में व मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रभागीय बना अधिकारी प्रत्युष कुमार कटिहार, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा की उपस्थिति में वृक्षारोपण महोत्सव 2025 उमरी वन में शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर द्वीप प्रचलित कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष द्वारा विधिवत पूजा अर्चन के पश्चात नीम, पीपल व बरगद के वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक टाइगर रिजर्व रानीपुर /प्रभागीय बनाधिकारी ने स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया ।उन्होंने बताया कि 74 लाख जनपद में वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है जिसको विभिन्न क्षेत्र में वाटिका, ग्राम बन किसाने स्वयं सहायता समूहहो छात्र-छात्राओं के द्वारा कराया जा रहा है । इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि चित्रकूट के इस पावन धरती पर वृक्षारोपण किया जा रहा है कहा कि पूरे प्रदेश में 37 करोड़ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में जनपद में 74 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है ।उन्होंने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कानपुर में हम लोगों ने मिलकर कार्य किया जो अच्छा रहा आज मौका यहां मिला है यह भी प्रशंसनी होगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना चली आ रही है लेकिन अब सही मौका मिला है इसे करने का। उन्होंने कहा कि महिला और बन दोनों ही पालनहार है और यह शक्ति स्वरुपा है कहां की मां जिस तरह से अपने बच्चों को सहेजती है उसी तरह प्रकृति भी मानव को सहेजती है कहा कि पेड़ लगाने से पहले दृष्ट संकल्पित होकर जाएं कहां युवा ही हमारी शक्ति है इसको हमें जीवित रखना है कहां कि पहले हम लोगों द्वारा पंचवटी का वृक्षारोपण किया जाता था। कहा कि आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि 37 करोड़ वृक्षारोपण करना है कहां की पर्यावरण की दृष्टि से राम की तपोभूमि महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जहां पर हमारे पेड़ होते हैं अधिकतर गंगा किनारे होता है और वहां अधिक बरसात होती है उन्होंने कहा कि पेड़ों को काटकर हम मल्टी स्टोरी बिल्डिंग खड़ी कर रहे हैं जिसका भुगतान हमें वाटर लेवल जलवायु परिवर्तन प्रदूषण आदि से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज ऑक्सीजन के कमी से लोग परेशान हो रहे हैं देश समस्या को देख रहा है हमें पेड़ों की रक्षा करनी होगी ।उन्होंने कहा कि पहले आवला के पेड़ के नीचे लोग भोजन करते थे यह परंपरा हमारे सदियों से चली आ रही है हमें इन पर विचार करना चाहिए ।हम एक पेड़ मां के नाम -2.0 अवश्य लगाएं एवं उसकी रखवाली स्वयं करें कहा कि किसी भी स्थिति में पेड नहीं बचते उसकी जगह हमें नए पेड़ अवश्य लगाएं ।उन्होंने कहा कि किसान भाइयों मेढ़ के ऊपर पेड़ अवश्य लगाएं जिससे की जब बाढ़ आती है तो कटान नहीं होती है कहा कि वृक्षारोपण से कई लाभ प्राप्त होते हैं उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना हम सबका दायित्व है आज पूरा देश में वृक्षारोपण कराया जा रहा है सभी जिलों में मुख्य अतिथि के रूप में नोडल बनाए गए हैं कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हरित क्षेत्रको बनाना है ।उन्होंने प्रभागीय बना अधिकारी को निर्देशित किया कि पेड़ सही से सही स्थलों पर लगाए। उन्होंने सभी माताए बच्चे से निवेदन किया कि जब जाए तो एक वृक्ष रोपण अवश्य करें उसकी स्वयं सुरक्षा भी करें। मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की कड़ी मेहनत से अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण में अच्छा कार्य किया है ।उनको मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं एवं इसी के साथ माननीय जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद देता हूं जो सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के कुछ जोड़कर परिवर्तन लाना जरूरी है जो बड़ा आंदोलन होगा ।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक स्लोगन में कहा कि खेत पर मेढ़ मेढ़ पर पेड़ इसको हम सभी को सफल बनाना है ।उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है हमारी इच्छा शक्ति को मजबूत करना होगा ।उन्होंने कहा कि पेड़ के महत्व को समझे कहा कि पेड़ के माध्यम से अफ्रीका में आदिवासी लोग एक दूसरे को संदेश भेजो करते थे कहां की पेड़ पौधे प्रकृति से प्रेम करुणा लाता है ।उन्होंने कहा कि पेड़ के नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था पेड़ हर दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इसे हर एक को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यूथ में परिवर्तन करना जरूरी है और इन्हें वृक्षारोपण से जोड़ें। जिलाधिकारी ने कहा की पूरे प्रदेश में 37 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है इसी क्रम में जनपद में 74 लाख का भी लक्ष्य दिया गया है सभी लोग पेड़ लगाने के साथ उसे बचाए ।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने स्कूलों में भी वृक्षारोपण के साथ-साथ अभिभावकों को भी पौधे दिया गया है एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं किसान व बागवानी के साथ जोड़ा गया है उन्होंने कहा कि किसान सम्मन निधि प्राप्त करने वाले एवं नया बीज प्राप्त करने वाले किसानों को भी वृक्षारोपण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभागीय बना अधिकारी द्वारा जनपद के कई बड़े स्थल चिन्हित कर ग्राम वन, उपवन वन, सूर्यवन आदि वन बनाकर पौधे लगाए जा रहे हैं एवं इसके साथ ही साथ फेंसिंग भी कराई जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम बन भी बनाए गए हैं कहा कि मंदाकिनी के किनारे 1 लाख 21 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जनपद के 328 तालाबों के बीटे पर वृक्षारोपण व रखरखाव की भी व्यवस्था किया जा रहा है उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं बच्चों से अपील किया कि आप लोग द्वारा वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति में जो जीवन है उसमें सबसे बड़ा योगदान वनस्पतियों का है कहा कि स्थल पर सबसे उत्तम रचना मानव की है एवं उससे अच्छी रचना प्रकृति का भी है कहा कि ग्लोबल वार्मिंग में आज वनस्पतियों के क्षेत्र में हम लोग आगे आ रहे हैं इसका आयोजन हो रहा है आप एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं ।उन्होंने कहा कि धरती प्रकृति मां द्वारा भरण पोषण करता है कहा कि जो पौधे लगाते हैं वह बचे हैं कि नहीं यह देखें अगर नहीं बचे हैं उस स्थल पर पुनः पेड़ लगाए इस तरह से पेड़ बढ़ते जाएंगे सोचना पड़ेगा कि हम किस तरह से पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि दीर्घ गामी सोच के साथ आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि मानव जब जंगलों को साफ कर खेती करने लगे तो जलवायु परिवर्तन होने लगा एवं पानी भी कम बरसने लगा एवं जलवायु परिवर्तन होने लगा तो हमें दीघा गामी सोच के साथ बढ़ रहे हैं पिछले वर्ष जो पेड़ लगाए हुए बचे की नहीं उसे भी पानी प दें नहीं बचा है तो उसे पुनः लगाकर पानी दे उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोगों की सहभागिता होनी चाहिए तभी परिवर्तन आ सकता है। तत्पश्चात सरैया के ग्राम वन में नवग्रह वृक्षारोपण माननीय अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों द्वारा किया गया ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में विज्ञान फाउंडेशन बरगढ़ एवं प्रयागराज से आए युवक युवतियों द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में नुक्कड़ नाटक भी किया गया एवं छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधे भी वितरित किए गए ।माननीय अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में वृक्ष दिया गया। सभा का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला, गरिमा सिंह ने किया। दयाराम रैकवार द्वारा भगवान रामचंद्र के तपोभूम एवं एक पेड़ मां के नाम पर गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, अपर प्रभागीय बना अधिकारी राजीव रंजन सिंह, जिला महामंत्री आलोक पांडे अंजू वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी गण उपस्थित थे।

Files