समाज सेवी एंव पत्रकार स्वर्गीय राम मनोरथ रावत की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई भन्डारे का किया गया आयोजन

समाज सेवी एंव पत्रकार स्वर्गीय राम मनोरथ रावत की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई भन्डारे का किया गया आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के समाज सेवी पत्रकार स्वर्गीय राम मनोरथ रावत की प्रथम पुण्य तिथि उनके आवास श्री कोटवाधाम में मनाई गई।इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग पंहुच कर श्रद्वांजलि दी एंव भन्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम में पासी उत्थान समिति उ0प्र0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश उर्फ सन्तोष कुमार रावत, प्रमोद कुमार रावत नन्हा,अजय रावत एडवोकेट, शालू रावत एडवोकेट, जितिन राजवंशी, रामचन्द्र रावत राममनोहर रावत झगरू प्रसाद बृजेश कुमार रावत सोमू रावत, राधेश्याम रावत,रामनरायन रावत,रामरुप सोनकर, अर्पित रावत दिनेश कुमार रावत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।