शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे नित्यानंद के वहाँ डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के गांव पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने व्यक्त की शोक संवेदना

संत कबीर नगर 19 अप्रैल 25। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिला अंतर्गत खलीलाबाद तहसील के चर्चित समाजसेवी सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व विधायक स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद और खलीलाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के गांव पहुंचे जहां पर कुछ दिन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के छोटे भाई संजय राणा का आकस्मिक निधन हो गया था।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी धमैंचा गाँव पहुंचे।प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद और परिवार जनों से मुलाकात करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शोक संवेदना व्यक्त की । ज्ञात हो कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय संजय राणा के निधन पर जहां दाह संस्कार के अवसर पर बिडहर घाट पर लोगो का तांता लगा था वही आज भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आवास पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। आवास पर पहुंचे डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद का हौसला बढ़ाया। डॉ उदय ने कहा कि जीवन और मृत जीवन की एक कड़ी है लेकिन इस दुख के संकट में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। इस दौरान शंकर यादव, रविंद्र यादव, लाल यादव, पिंटू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।