महिलाओं को न्याय दिलाने आगरा आ रही हैं महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान
17 अप्रैल को सर्किट हाउस में करेंगी जनसुनवाई, महिला उत्पीड़न के मामलों की होगी सुनवाई और समीक्षा

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)।
आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान 17 अप्रैल को आगरा में महिला जनसुनवाई करेंगी। यह जनसुनवाई पूर्वान्ह 11 बजे से नव निर्मित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित होगी, जिसमें महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी। इस जनसुनवाई का उद्देश्य जनपद में महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न की रोकथाम करना तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना है। आयोग की अध्यक्ष पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष व संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठकर मामलों की समीक्षा करेंगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और महिलाओं की ओर से प्रस्तुत आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनसुनवाई का लाभ उठाएं।