धर्म परिवर्तन की सूचना पर सफदरगंज पुलिस ने की कार्यवाही

धर्म परिवर्तन की सूचना पर सफदरगंज पुलिस ने की कार्यवाही

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । थाना सफदरगंज क्षेत्र के बेलहरी बाग अकबरपुर गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है। सफदरगंज पुलिस को बेलहरी बाग अकबरपुर में धार्मिक गतिविधियों की आंड में धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक हॉल में चल रही ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा को रोका। सभा में महिलाएं, पुरुष और बच्चों सहित करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे। प्रार्थना का संचालन कर रहे जहांगीराबाद निवासी उमेश कुमार ने बताया कि वे हर रविवार को यहां प्रार्थना करवाने आते हैं। कमरे में ईसाई धर्म का चिन्ह बना हुआ था। पुलिस ने वहां से प्रार्थना की किताबें जब्त कर लीं। गांधीनगर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी भाभी और दो बच्चों के साथ बीमारी से मुक्ति पाने के लिए यहां आते हैं। स्थानीय निवासी विनय के अनुसार जिस जमीन पर चर्च बना है, वह उनकी है। लोगों ने कमरा बनाने के लिए जमीन मांगी थी। बाद में वहां चर्च बना दिया गया। प्रार्थना सभा में अधिकतर दलित समुदाय के लोग शामिल थे। पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों को एक मारुति वैन व ऑटो में बिठाकर थाने ले जाया गया। थाना अध्यक्ष सफदरगंज अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।