थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में सात शिकायत आंयी तीन निस्तारित

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस कोतवाली बदोसरांय प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुल 7 शिकायती प्रार्थना पत्र आये 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।चार अन्य मामलों में पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर भेजी गई है। शनिवार को कोतवाली बदोसरांय के आगन्तुक कक्ष में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुल 7 शिकायतें आयीं। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।चार अन्य मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम संयुक्त रुप से भेजते हुए प्रभारी निरीक्षक ने शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त करने की बात कही है।इस मौके पर संतराम, प्रेम चन्द्र, प्रदीप कुमार वर्मा, महेन्द्र जायसवाल, शुभेन्द्र अवस्थी, अनूप कुमार, सुरेश चंद्र उपनिरीक्षक सालिक राय आदि मौजूद रहे।