जिलाधिकारी ने तहसील उरई के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जिलाधिकारी  ने तहसील उरई के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने तहसील उरई के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखों, नामांतरण, विरासत, लंबित मामलों, दाखिल-खारिज की स्थिति तथा जनसुनवाई से संबंधित प्रकरणों की गहन जांच की। उन्होंने कर्मचारियों से उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए ताकि जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी न हो।जिलाधिकारी ने पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार से भूमि विवादों और राजस्व संबंधी मामलों की स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आय, जात व निवास प्रमाण पत्रों पर निर्धारित समय के अंदर आख्या अवश्य प्रेषित कर दी जाए, आय के मामले में गहनता से जांच कर आख्या प्रेषित की जाए। उन्होंने दाखिल खारिज के लंबित मामलों को भी समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली के बड़े बकायेदारों का अभियान चलाकर वसूली सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि कृषि, आवास, मत्स्य एवं कुम्हारी कला का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि, चकमार्गो पर किये गए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर कब्जामुक्त कराये जाए। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर नेहा ब्याइड बाल, तहसीलदार सहित तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।