जनपद में बिना मान्यता वाले स्कूलों पर शिकंजा, दो विद्यालयों पर 1 लाख का जुर्माना

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। जिले में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, खंड शिक्षा अधिकारी के बार-बार नोटिस के बावजूद संचालित हो रहे दो विद्यालयों 'उड़ान एकेडमी' और 'गुरूकुल एकेडमी' (जो नाम बदलकर बृजकिशोर विष्णु कुमार विद्यालय के नाम से चल रहा था) पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन दोनों विद्यालयों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इन विद्यालयों का संचालन 'निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009' और संबंधित शासनादेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि विद्यालय बंद नहीं किए गए तो प्रति दिन 10,000 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।बीएसए ने दोनों स्कूलों के प्रबंधकों को जुर्माने की राशि 15 दिनों के भीतर सरकारी कोष में जमा कराने का निर्देश दिया है, अन्यथा भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी। इसके साथ ही, तीन दिनों के अंदर इन अमान्य विद्यालयों के छात्रों का दाखिला नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराने का भी आदेश दिया गया है।