निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा ग्वालियर बाईपास पर पुलिस मुठभेड़: चांदी व्यापारी से लूट के आरोपी एक बदमाश की मौत, दूसरा गिरफ्तार 82 किलो से अधिक सफेद धातु, हथियार और बोलेरो वाहन बरामद; छह अभियुक्तों की संलिप्तता, फरार की तलाश जारी मथुरा। थाना फरह पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में चांदी व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। दिनांक 31 जुलाई और 1 अगस्त की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे ग्वालियर बाईपास पुल के नीचे एनएच-19 (मथुरा से आगरा की ओर) दो बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल अवस्था में पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पदम सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामभरोसी निवासी धाना तेहरा, थाना सैंया, आगरा (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि मुठभेड़ के दौरान घायल होकर मृत होने वाले बदमाश की पहचान नीरज पुत्र मुंशीलाल (उम्र 25 वर्ष) निवासी उसी गांव से की गई है। पुलिस ने मौके से 82.2 किलोग्राम सफेद धातु की ईंटें, एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस (.32 बोर), पांच खोखा कारतूस (.315 बोर) तथा एक बोलेरो वाहन (UP80 CK 8669) बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, उक्त घटना थाना फरह क्षेत्र में दिनांक 29 जुलाई को चांदी व्यापारी से लूटपाट के दौरान हुई थी, जिसमें कुल छह अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई है। फरार आरोपियों में रोहित (ड्राइवर), लव बघेल, भोला उर्फ राजकुमार, एवं केपी उर्फ केन्द्रपाल के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान घायल दोनों अभियुक्तों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान नीरज की मृत्यु हो गई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध फरह थाने में डकैती, अपहरण और आयुध अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। नीरज का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इस कार्यवाही में थाना फरह के प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में कुल 25 पुलिसकर्मी, एसओजी व सर्विलांस टीम के अधिकारी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।