एन एस एस शिविर के छात्र छात्राओं ने मंदिर की साफ सफाई की
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कोंच(जालौन)। रविवार को मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन प्राचीन मंदिर हुल्का देवी मंदिर प्रांगण में लक्ष्य गीत से प्रारंभ हुआ इसके उपरांत सभी स्वयं सेवकों ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला एवं यज्ञशाला के सामने स्थित पार्क की साफ सफाई की। सफाई के उपरांत स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और रैली के उपरांत मंदिर परिसर में लोकतंत्र में मतदान की अनिवार्यता विषय पर संगोष्ठी का आयो जन हुआ इस संगोष्ठी में सभी स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया।कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र नाथ मिश्रा ने लोकतंत्र और मतदान विषय पर अपने विचार रखे।पूर्व छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास पटेल ने बताया कि मतदान के द्वारा हो लोकतंत्र को सुरक्षित रखा जा सकता है विशेष शिविर के छठे दिवस को सफल बनाने में अरशद कृष्ण शिवांश हार्दिक सृष्टि सौरभ प्रशांत पाटकार हनी कृष्ण केवट सौम्या ज्योति निकिता तनिष्क सोनम निष्ठा संतोषी आयशा वैष्णवी निधि शैलजा प्रज्ञा आदि स्वयं सेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।