सनी कुमार ने हाई स्कूल में 89% लाकर अपने माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया,रोशन।

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है। वहीं इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है। वहीं,हाईस्कूल में सनी कुमार, पुत्र धर्मेंद्र राम, ने 89% लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन,किया है आपको बता दें कि सनी कुमार के घर लोगों का तांता लगा हुआ है वहीं कहोतरी, ग्राम सभा के ग्राम प्रधान मेवा यादव,क्षेत्र पंचायत, सदस्य नथुनी राम एवं ,समाजसेवि नथुनी शर्मा ,शाहित, सनी कुमार के माता-संजू देवी एवं पिता धर्मेंद्र राम ने सनी कुमार,को, अच्छे नंबर से पास होने की खुशी में मिठाई खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाएं दिए, आपको बता दें कि सनी एक गरीब परिवार से है इनके पिता धर्मेंद्र राम मजदूरी का काम करके सनी को, गंगा प्रसाद राम ,प्रसाद यादव इंटर कॉलेज, रूहीपुर विद्यालय में, पढ़ाते लिखाते हैं वही जब पिता को पता चला कि मेरा बेटा 89% हाई स्कूल में पाया है तब इनको बहुत खुशी हुई,।