वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित वेलफेयर उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न

वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित वेलफेयर उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

 गाज़ीपुर वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित 28वें वेलफेयर उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 13 अप्रैल 2025 को रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही और सभागार पूर्ण रूप से भर गया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा० बीती सिंह, मां कवलपति हॉस्पिटल मैटरनिटी एवं रिसर्च सेंटर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने जनपद स्तरीय मेंहदी, सामान्य ज्ञान, गणित एवम तार्किक, चित्रकला, निबन्ध, वाद विवाद, गायन एवम लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने वेलफेयर क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं स्कूल प्रबंधक उपस्थित रहे जिनमें विनीत सिंह प्रबंधक ओम साईं स्कूल,सुरेन्द्र यादव प्रबंधक रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, राजेश्वर सिंह प्रबंधक गौरी शंकर पब्लिक स्कूल,अर्चना राय प्रिंसिपल सूरज इंटरनेशनल स्कूल, विशाल कुमार पाण्डेय प्रबंधक एडूरेन ग्लोबल स्कूल, इकरामुल हक प्रिंसिपल शाह फैज पब्लिक स्कूल, अमित प्रताप प्रोग्रामर टेरी पीजी कालेज, मो0 सैफ अंसारी मुहम्मदाबाद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित 476 प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशेष सम्मान के रूप में समाज सेवा सम्मान शीर्ष दीप शर्मा गोराबाजार,पर्यावरण संरक्षण सम्मान बृज राज राय रेवतीपुर तथा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मनोज प्रजापति मॉर्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल को दिया गया। पुरस्कार वितरण के बीच बीच में इस वर्ष के विजई प्रतिभागियों ने गायन और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षणों में निःशुल्क लकी ड्रा था, जिसका आयोजन दर्शकों के लिए किया गया। हर आधे घंटे पर ड्रा निकाला गया, जिसके विजेताओं सलोनी यादव को चार्जेबल टॉर्च, अनन्या सिंह को टिफिन, प्रेस, साक्षी राय को टेबल लैंप, वैष्णवी पाठक को सीलिंग फैन, शौर्य कुमार को मिक्सर ग्राइंडर, शुभम यादव को की-पैड टच मोबाइल औरज्ञान पाण्डेय को एंड्रॉयड मोबाइल जैसे आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। उपहार प्राप्त कर बच्चे और दर्शक बेहद उत्साहित और आनंदित नजर आए। क्लब द्वारा आयोजित बौद्घिक ज्ञान प्रतियोगिता को सम्पादित करने में पीजी कालेज टेरी के एमसीए के छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि परीक्षाओं के मूल्यांकन में लगे प्रीति कुशवाहा, पीयूष जायसवाल, प्रिया गुप्ता तथा शिवम कुशवाहा को स्मृति चिन्ह दिया गया। अतिथियों का स्वागत संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष सत्यदेव दूबे, पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव, खेल प्रभारी विनोद मिश्रा, क्लब महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती सुषमा यादव ने किया। जबकि अतिथियों को स्मृति चिन्ह क्लब संरक्षक धीरेन्द्र त्रिपाठी ने देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन क्लब अध्यक्ष डा0 शरद कुमार वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। वेलफेयर उत्सव न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर रहा, बल्कि समाज सेवा, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बना। इस अवसर पर अजय यादव, शिवम कुशवाहा, ओम प्रकाश, प्रियतोश साहू, मनोज गुप्ता, मंगल यादव, भूपेन्द्र त्रिपाठी चुन्नू भाई आदि उपस्थित रहे।