वीरों के संग होली का उत्सव, पूर्व सैनिकों ने साझा किए देश सेवा के अनुभव

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कैप्टन संतोष कुमार राकवार के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार उदय पाल सिंह ने की, जिसमें पूर्व सैनिकों ने पत्रकारों, समाजसेवियों और नेताओं के साथ फूलों की होली खेली। समारोह में पूर्व सांसद और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने सैनिकों के देश के प्रति योगदान की सराहना की और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में उनके प्रयासों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि सूबेदार (धर्मगुरु) ओम नारायण मिश्रा ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक बताया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा ने सैनिकों के योगदान को अभूतपूर्व बताया और उनके सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना की। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष श्री राम भूषण उदैनिया ने कहा कि पूर्व सैनिकों की बदौलत ही देश सुरक्षित है और उनका बलिदान अविस्मरणीय है। सूबेदार उदय पाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और सैनिकों से संगठित रहने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन अखिलेश नगायच ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव, पत्रकार विनय गुप्ता, प्रदीप महतवानी, जिला व्यापार और उद्योग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, नगर सह संघचालक लालजी आचार्य, नगर प्रचारक सचिन, नगर बौद्धिक प्रमुख भागीरथ वर्मा सहित मध्य प्रदेश भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सूबेदार मेजर धाकड़, पूर्व उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर चंद्रपाल सिंह परिहार, नायब सूबेदार मुन्ना लाल राठौर, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर, मीडिया प्रभारी प्रमोद पाल, संगठन सचिव नायब सूबेदार दिनेश निगम, कैप्टन छेदा सिंह, हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार, कौशलेंद्र सिंह जादौन, शिवकुमार द्विवेदी, संतोष सिंह चौहान, जेपी सेंगर, श्याम सिंह भदौरिया (सेना मेडल) सहित लगभग 200 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।