फसल की कटाई करने जा हार्वेस्टर स्टेरिंग फेल होने पलटा हार्वेस्टर से कूदकर चालक ने बचाई जान
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत छिरिया सलेमपुर पुल के पास तेजगति जा रहे हार्वेस्टर की अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से खाई में जाकर पलट गया मगर चालक हार्वेस्टर से कूद गया जिससे वह बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत किसान के खेत की फसल कटाई के लिए जा रहे हार्वेस्टर की ग्राम छिरिया सलेमपुर पुल के पास स्टेरिंग फेल हो से अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया जबकि हार्वेस्टर चालक नितिन भदौरिया हार्वेस्टर से कूद गया जिससे वह बाल-बाल बच गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीणों मौके पर पहुंच गये चूंकि मामला जालौन-बंगरा रोड़ स्थित ग्राम छिरिया सलेमपुर के पुल के पास का था।