तेज रफ्तार ईको कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत

तेज रफ्तार ईको कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कोंच तहसील के कैलिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा! देवगांव गांव के पास चार पहिया गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो की मौत, एक घायल, कार चालक फरार कोंच तहसील के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। चार पहिया गाड़ी और मोटरसाइकिल के आमने-सामने टकराने से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संतोष वर्मा (40 वर्ष), पुत्र फ़तई वर्मा, निवासी फुलैला, और अवधेश अहिरवार उर्फ कलू (42 वर्ष) के रूप में हुई है। चार पहिया गाड़ी में सवार अंकित परिहार (20 वर्ष), पुत्र करन सिंह परिहार, निवासी देवगांव, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है।