जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उरई में 73 आर्ड रेजिमेंट,छावनी के सहयोग से चिकित्सा शिविर मोबाइल कैंटीन सुविधा

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उरई में 73 आर्ड रेजिमेंट,छावनी के सहयोग से चिकित्सा शिविर मोबाइल कैंटीन सुविधा

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह(अ० प्र०) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में 73 आर्ड रेजिमेंट, बबीना छावनी के सहयोग से भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 500 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों, वीरनारियों एवं उनके आश्रितों तथा लगभग 50 आर्ड रेजिमेंट बबीना छावनी के अधिकारी एवं सैनिकों ने इस रैली में भाग लिया। जनपद के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत (सेवानिवृत) ने बताया कि पिछले 10 सालों में पहली बार ऐसा भब्य रैली का आयोजन किया गया है जिसमें 73 आर्ड रेजिमेंट के कमांडेंट कर्नल पी एम जोलिसन के द्वारा सभी वीर नारियों एवं स्वर्गीय भूतपूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं को सूटकेस प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस रैली के दौरान 73 आर्ड रेजिमेंट के सहयोग से जनपद के सभी पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क दवाइयां, मोबाइल कैंटीन सुविधा और जलपान की भी व्यवस्था की गई एवं पेंशन शिकायत निवारण की भी सुविधा प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि आर्मी के सहयोग से आने वाले समय में भूतपूर्व, सैनिकों वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ इस तरह के प्रोग्राम और भी किये जायेंगे।