जान से मारने की एवं निर्माण कार्य रोकने की शिकायत डीएम व एसपी से

जान से मारने की एवं निर्माण कार्य रोकने की शिकायत डीएम व एसपी से

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मनीगंज निवासी प्रेमचंद पुत्र जागेश्वर ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने मकान के सामने पड़ी खुद की जगह पर बाउंड्री एवं पिलर करवा रहा था गत 23 मार्च वह निर्माण करवा रहा था तभी मुहल्ले के मंगे (मंगेश) पुत्र तेजराम, पप्पू (अंकित) पुत्र मंगेश, मुन्नी देवी पत्नी मंगेश घर पर आये तथा निर्माण कार्य करने से रोका जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसकी जगह से रास्ता मांग रहे है तथा रास्ता न देने पर अंजाम भुगतने व जान से मारने की धमकी दे रहे है।बताया कि 24 मार्च को आरोपी घर पर आये और जान से मारने की धमकी देते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया।जब कि आरोपियों का मकान प्रार्थी के मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर है।इसके पहले भी उक्त जगह पर रास्ता नहीं थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दबंग तथा भू-माफिया प्रवृत्ति के है जिनके ऊपर कालपी मुंसिफ न्यायालय में 420 का मुकदमा चल रहा है।जिसमें मंगे जेल भी जा चुका है तथा जिस मकान में आरोपी रहते है उक्त मकान में भी सिविल न्यायालय कालपी में दीवानी का मुकदमा चल रहा है।पीड़ित ने शिकायती पत्र देते हुए डीएम व एसपी से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई है।